Jaunpur News:कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में योग शपथ कार्यक्रम का आयोजन

Jaunpur News:कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में योग शपथ कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —-उत्तर प्रदेश शासन एवं कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के निर्देशानुसार मंगलवार को कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में वृहद रूप से योग शपथ कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना एवं शिक्षा संकाय के छात्रों एवं स्वयंसेवकों द्वारा आयोजित हुआ। स्वयंसेवकों ने वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ एनपी मिश्र डॉ श्रीनिवास तिवारी डॉ संजय यादव तथा शिक्षा संकाय के विभाग प्रभारी डॉ सीवी पाठक के उपस्थिति में महाविद्यालय के आस-पास के प्रबुद्ध लोगो तथा बनवासी बस्ती के महिला एवं पुरुषों को भी शपथ ग्रहण कराया साथ ही 21 जून विश्व योग दिवस के अवसर पर बृहद रूप से योगाभ्यास करने के लिए सभी नागरिकों एवं छात्र तथा छात्राओं स्वयंसेवकों को बढ़-चढ कर प्रतिभाग करने तथा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपील किया। कार्यक्रम को व्यवस्थित स्वरूप प्रदान करने के लिए हितेंद्र दुबे, राकेश कश्यप, अखिलेश मिश्र, सुरेश कुमार ने शपथ लेने के लिए सभी को प्रेरित किया। उपरोक्त कार्यक्रम के संचालन हेतु सभी कार्यक्रम अधिकारियों एवं प्रभारी स्वयंसेवकों तथा छात्र एवं छात्राओं को प्राचार्य प्रोफेसर राघवेंद्र कुमार पांडे ने साधुवाद ज्ञापित किया।