Jaunpur News:कुटीर पीजी कॉलेज में रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन

Jaunpur News:कुटीर पीजी कॉलेज में रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —-रोवर्स-रेंजर्स पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। शिविर के दौरान रोवर्स-रेंजर्स प्रभारी आलोक कुमार प्रजापति एवम डॉ प्रियंका उपाध्याय ने मुख्य अतिथि एवम सहयोगी प्राध्यापको का स्वागत किया और उन्हें शिविर का अवलोकन कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने निरीक्षण किया और प्रतिभागियों की उत्कृष्ट तैयारियों की सराहना की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी शाम समापन समारोह में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिससे माहौल उल्लासमय हो गया। इस दौरान राकेश मिश्र जिला संगठन आयुक्त एवम रोहित प्रशिक्षक के रुप में शिविर संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर डा पूनम सिंह, डा वंदना मिश्र, डा रागिनी अनामिका सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।