Jaunpur News:कुटीर संस्थान चक्के के संस्थापक का धूमधाम से मनाया गया 118 वीं जयंती

Jaunpur News:कुटीर संस्थान चक्के के संस्थापक का धूमधाम से मनाया गया 118 वीं जयंती ——
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —– राष्ट्रीय आंदोलन के पुरोधा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पत्रकार कुटीर संस्थान के संस्थापक पंडित अभयजीत दुबे की 118 वी जयंती बड़े धूमधाम से संस्थापक स्मृति सभागार में बृहस्पतिवार को मनाई गई। इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक समिति के सभी सदस्यों को मुख्य अतिथि एवं प्रबंधक द्वारा श्रीरामचरितमानस, माला स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आज हिंदी दैनिक समाचार पत्र के व्यवस्थापक संजय अस्थाना ने संस्थापक जी के जीवन चरित्र को रेखांकित करते हुए कहा कि संस्थान को अमोला की तरह सिंचाई कर वृक्ष तैयार किया है जहां पर आज हजारों छात्र अपनी डिग्रियां लेकर देश के कोने कोने में कार्यरत है। छात्र एवं छात्राओं ने धर्म, कजरी पारंपरिक लोक गीत वंदे मातरम इत्यादि गायनो पर सामूहिक नित्य प्रस्तुत कर उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उक्त क्रम में वक्ता प्रभाकर त्रिपाठी पूर्व डाक अधीक्षक, शरद मिश्र, डॉ विजय मौर्य ने संस्थापक जी के जीवन पर प्रकाश डाला। प्राचार्य प्रोफेसर राघवेंद्र कुमार पांडे ने संस्थापक जी के साथ अपनी स्मृति को साझा करते हुए संस्थान में आए हुए अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
संस्थान के प्रबंधक डॉ अजयेन्र्द कुमार दुबे ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र जिस जगह पर रहे प्रसन्नचित होकर कार्य करते रहे। संस्थापक जी के विचारों पर चलकर हर वर्ग राष्ट्र धर्म का निर्वहन कर सकते है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंडित श्री भूषण मिश्र ने कहा कि संस्थापक जी गांधी मंडल की स्थापना कर पत्रकारों शिक्षाविदो कथावाचकों चिकित्सकों राजनेताओं उद्योगपतियों के प्रेरणा स्रोत बने रहे ।कुटीर परिसर की कार्यप्रणाली को जो जितना श्रवण करेगा वह राष्ट्र के लिए कर्म प्रवृत होगा। इस अवसर पर कुटीर संस्थान के सभी इकाइयों के प्रधानाचार्य समेत पूर्व कुलपति प्रोफेसर डीडी दुबे, पूर्व प्राचार्य रमेश मणि त्रिपाठी, लोकपाल वी ब सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, विक्रम सिंह पत्रकार, सोभनाथ पाठक समेत शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।