Jaunpur News:क्रीड़ा , प्रतिभा एवं चरित्र और ज्ञान का संगम स्थल है कुटीर संस्थान
Jaunpur News:क्रीड़ा , प्रतिभा एवं चरित्र और ज्ञान का संगम स्थल है कुटीर संस्थान
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रसाद महानकर ने कुटीर संस्थान द्वारा आयोजित खेल चरित्र निर्माण राष्ट्र निर्माण विषयक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा भारतवर्ष की खेल परंपरा अद्भुत है हमने पश्चात संस्कृति के अनुसरण में उन्हें विस्तृत कर दिया है। क्रीड़ा भारती का प्रमुख उद्देश्य भारतीय खेलों के प्रति जागृत करना है। हम आधुनिक बने लेकिन दूसरी संस्कृति के अंधानुकरण से नहीं बल्कि अपनी स्वस्थ परंपराओं का निर्वहन करते हुए। संगोष्ठी दो सत्र में संपादित हुई प्रथम सत्र में छात्राओ ने राष्ट्रीय खेल पर विभिन्न गीतो पर नृत्य प्रस्तुत किए एवं मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान हुआ। वैदिक मन्त्रोच्चार डॉ सचिन शर्मा रुद्रांश ने अपने मुखारविद से गायन किया। संगोष्ठी के अगले क्रम में डॉ. अजयेंद्र कुमार दुबे व्यवस्थापक कुटीर संस्थान ने कहा कि भारतीय खेलों की प्रतिस्पर्धा पदको के प्रति लालायित नहीं है अभी तो उत्तम स्वास्थ्य उत्तम चरित्र एवं उत्तम व्यक्तित्व और महान राष्ट्र के निर्माण का आधार है।
धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य प्रोफेसर राघवेंद्र कुमार पांडे ने किया।
इस अवसर पर रजत दीक्षित , रवि सिंह, पंकज श्रीवास्तव एडवोकेट ,वीरेंद्र नाथ उपाध्याय, श्रीमती सोनी, कुंवर भरत सिंह, शरद मिश्र, त्रिलोकी नाथ मिश्र, धर्मेंद्र दुबे, राहुल अवस्थी , कैलाश सिंह, डॉ सीबी पाठक समेत क्षेत्र के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनामिका शुक्ल एवं गौरव मिश्र ने किया।