Jaunpur News:क्लब सदस्यो व व्यापारियों ने मतदान के लिए लिया शपथ

Jaunpur News:क्लब सदस्यो व व्यापारियों ने मतदान के लिए लिया शपथ
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जलालपुर कस्बा स्थित प्राइमरी स्कूल के पास द मर्सी क्लब के सद्स्य व व्यापारियों ने क्लब चेयरमैन व भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के चेयममैन एजाज अहमद की अध्यक्षता में बैठक कर परिवार सहित मतदान करने का शपथ लिया एवम ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने के लिए लोगों को जागरूक कराने का संकल्प लिया एजाज हाशमी ने कहा कि हम सभी लोगो को इस महापर्व को बड़े ही उत्साह व उल्लास से मनाना चाहिए क्योंकि फिर मत का मौका पांच वर्ष बाद ही मिलेगा उक्त अवसर पर वरिष्ठ व्यापारी संकठा प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हम सब गांव गिराव तक जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करेंगे क्लब अध्यक्ष भुल्लन भारती ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए शत प्रतिशत मतदान होना जरूरी है भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, महामंत्री संदीप सिंह, प्रेम बहादुर यादव, दिलबहार, अर्जुन, संजय अग्रहरी, बच्चेलाल, वाजिद अली, शंकर मोदनवाल, मुंगना देवी, सरिता देवी, सरोजा, शिल्पा सरोज, नखडू आदि लोग रहे।