Jaunpur News:खम्भे से बांधकर युवक की पिटाई का वायरल वीडियो बरसठी के गहलाई गांव का निकला, पुलिस ने की कार्रवाई

खम्भे से बांधकर युवक की पिटाई का वायरल वीडियो बरसठी के गहलाई गांव का निकला, पुलिस ने की करवाई
जौनपुर। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो जिसमें एक युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा जा रहा है, उसने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है। शुरू में यह घटना रामपुर थाना क्षेत्र के तेलियानी गांव की बताई जा रही थी, लेकिन पुलिस की जांच में यह मामला बरसठी थाना क्षेत्र के गहलाई गांव का निकला। घटना 11 सितंबर की बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक व जमालापुर चौकी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने वीडियो की सच्चाई जानने के लिए तेलियानी गांव का दौरा किया। जांच में स्पष्ट हुआ कि वीडियो में दिख रहा स्थान दरअसल गहलाई गांव स्थित जावेद पठान का घर है। इसके बाद पुलिस टीम गहलाई पहुंची और जावेद पठान के घर की पहचान पक्की होने पर जांच आगे बढ़ाई गई।
परिजनों ने बताया कि पिटाई का शिकार युवक एक “बच्चा चोर” है, जो रात में बच्चा चुराने की कोशिश कर रहा था। उसे ग्रामीणों ने पकड़कर पहले बिजली के पोल से बांध दिया और फिर उसकी पिटाई की। बाद में पुलिस को सूचना देकर 112 नंबर पर कॉल कर युवक को बरसठी थाने के हवाले कर दिया गया।
हालांकि, जब पुलिस अधिकारियों ने पिटाई करने के तरीके पर सवाल उठाया और पूछा कि कानून को हाथ में क्यों लिया गया, तो परिजन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पिटाई करने वाला मुख्य आरोपी युवक मौके से फरार था। ऐसे में पुलिस ने जावेद पठान के दो भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए बरसठी थाने को सौंप दिया है।
पुलिस की सतर्कता से खुली सच्चाई
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की सक्रियता से यह स्पष्ट हो गया कि अफवाहों पर ध्यान दिए बिना सही स्थान और आरोपियों की पहचान करना कितना जरूरी है। अब बरसठी थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और पिटाई करने वाले मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस ने की अपील
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को दें, लेकिन कानून को हाथ में न लें। भीड़ द्वारा न्याय करना न केवल गलत है बल्कि कानूनन दंडनीय भी है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।