Jaunpur News:खूंटे से बंधी भैंस को पिकअप पर लाद ले गये पशु तस्कर लोगों में आक्रोश व्याप्त

खूंटे से बंधी भैंस को पिकअप पर लाद ले गये पशु तस्कर
लोगों में आक्रोश व्याप्त

जौनपुर।पवांरा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव में मंगलवार की रात पशु तस्करों ने रामधारी यादव पुत्र स्व. कालूराम यादव के घर के सामने छप्पर में खूंटे से बंधी उनकी भैंस पिकअप पर लाद लिये तथा दूसरी भैंस को भी लादने का प्रयास किये लेकिन खटपट की आवाज सुनकर परिवार के लोग जाग गये । शोर मचाने पर एक भैंस को ही ले जाने में पशु तस्कर सफल हुए । पीड़ित रामधारी यादव ने बताया कि इसके पहले भी पशु तस्कर एक भैंस को लाद ले गये थे । सूचना पर डायल 112 की पुलिसटीम भीं पहुंची और छानबीन में जुट गयी ।
वहीं बीते वर्ष 22/23 सितम्बर की रात्रि पशु तस्कर सरायबीका में प्रधान प्रतिनिधि मनीष मौर्य की खूंटे से बंधी भैंस व पड़िया की रस्सी खोलकर पिकअप पर लादकर उठा ले गये थे ।
वहीं बीते वर्ष 7/8 सितम्बर की रात्रि पशु तस्कर पवांरा सरोज बस्ती में सुनीता पत्नी चैनबहादुर की घर के सामने खूंटे से बंधी भैंस को रस्सी खोलकर पिकअप पर लादकर उठा ले गये थे औरउसी रात्रि नेवादा गांव में सड़क के बगल बंधी राजपति यादव पुत्र स्व. रामदेव यादव की भैंस को पशु तस्कर ले जाने लगे तो भैंस के चिल्लाने की आवाज को सुनकर राजपति जाग गये और शोर मचाने लगे तो पशु तस्कर भैंस को छोड़कर फरार हो गये थे ।
वहीं बीते वर्ष 27/28 जुलाई की रात्रि पशु तस्कर सरायबीका गांव में राकेश मौर्य उर्फ बाबा की घर के बाहर खूंटे से बंधी भैंस व बेचन दूबे की पड़िया पिकअप पर लादकर उठा ले गये थे लेकिन आजतक पता नहीं चल पाया है । आये दिन हो रही पशु चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं । । क्षेत्र में हुई पशु चोरी की आज तक एक भी खुलासा न होने से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है । फिलहाल पशुतस्कर इस समय पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update