Jaunpur News:गणतंत्र दिवस पर थाना अध्यक्ष ने दी तिरंगे को सलामी, एकता,अखण्डता, व बंधुता बढ़ाने की ली शपथ।

गणतंत्र दिवस पर थाना अध्यक्ष ने दी तिरंगे को सलामी,

एकता,अखण्डता, व बंधुता बढ़ाने की ली शपथ।

रिपोर्ट–निशांत सिंह

बरसठी : 75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर थाना अध्यक्ष सन्तोष पाठक ने झंडारोहण व राष्ट्रगान के बाद “हम भारत के लोग भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, धर्म निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक,न्याय, विचारों की अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म, और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब मे व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता औए अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प करते है ” कि शपथ दिलायी।

इस अवसर पर थाना के सभी एसआई, दिवान, कांस्टेबल ने भी थाना अध्यक्ष के साथ सपथ लिया। इस औसर पर थाना अध्यक्ष ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज हम सब लोग 75 वा गड़तंत्र दिवस मना रहे है। उन्होंने कहा कि इस दिन की महत्ता इस बात से है कि सविंधान को 26 नवम्बर 1949 को ग्रहण किया गया तथा 26 जनवरी 1950 को प्रवृत्त हुआ। संविधान का मूल मंत्र है कि कानून का शासन हो, जिसके आधार पर राष्ट्र का प्रत्येक व्यक्ति अस्वस्त रहता है कि उसके सपने पूरे होंगे, इससे कोई फर्क नही पड़ता है कि वह किस परिवार में पैदा हुआ है। हम सबको इस बात के लिए गौरान्वित होना चाहिए की कानून व्यवस्था में हम सबका महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने ने कहा कि हमारे पास जो भी प्रकरण आते है, चाहे जिस भी क्षेत्र से संबंधित हो उसे नीतियों एवं नियमो के अनुसार निष्पक्ष निर्णय देते है, जिससे जनता का विश्वास हमारे ऊपर बना रहता है। यदि इसमे कोई कमी हो जाय तो जनता का भरोसा इस व्यवस्था से उठ जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सब अधिकारीगण उचित निर्णय लेते हुए निर्धारित समय में दिए गये दायित्यों को पूरा करें, जिससे लोगो का शासन/प्रशासन व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़े । उन्होंने कहा कि हम सब अमृत काल मे प्रवेश कर रहे हैं और हम लोग वर्ष 2047 में एक विकसित राष्ट्र की श्रेणी में शामिल हो जाएंगे। आर्थिक, सामाजिक, क्षेत्र का विकास भी सम्भव है,जब हम सब कानून व्यवस्था पर भरोसा रखेंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update