गणेश वंदना से गूंजा मछलीशहर, गणपति पूजा महासमिति ट्रस्ट का 22वां समारोह भव्यता के साथ संपन्न
पीहू खरे की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध, विशिष्ट अतिथियों ने की मुक्त कंठ से प्रशंसा
मछलीशहर, जौनपुर।
श्री गणपति पूजा महासमिति ट्रस्ट का 22वां पुरस्कार वितरण एवं शपथ ग्रहण समारोह एक सांस्कृतिक उत्सव का रूप ले चुका था, जब नगर की प्रतिभाओं ने मंच पर अपनी कला का अनुपम प्रदर्शन किया और समाजसेवी मंचों से प्रेरक संदेशों की गूंज सुनाई दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक डॉ. रागिनी सोनकर, वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश शर्मा, एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा गणेश प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला की शुरुआत पीहू खरे की गणेश वंदना पर आधारित एक अत्यंत भावपूर्ण नृत्य से हुई। उनकी भाव-भंगिमाएं, तालबद्ध अभिव्यक्ति और समर्पण ने दर्शकों को ऐसा मोह लिया कि पूरा सभागार तालियों की गूंज से भर उठा। यह प्रस्तुति न केवल एक कलाकार की प्रतिभा को दर्शाती है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ाव का भी प्रतीक बनी।
कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों ने पीहू खरे की प्रस्तुति की खुले दिल से प्रशंसा करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि “ऐसी प्रतिभाएं न केवल हमारे क्षेत्र की शान हैं, बल्कि भारतीय संस्कृति की ध्वजवाहक भी हैं।”
ज्ञान प्रकाश सिंह एवं डॉ. सतीश शर्मा ने भी पीहू के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आयोजन समिति को ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवा प्रतिभाओं को मंच देने के लिए साधुवाद दिया।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन, क्षितिज शर्मा, और अनेक गणमान्य अतिथि इस मौके पर उपस्थित रहे। समारोह के अंत में ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा नए दायित्व संभालने वाले सदस्यों को शपथ दिलाई गई और समाजसेवा की दिशा में सतत कार्यरत रहने का संकल्प दोहराया गया।
यह आयोजन न केवल एक समारोह था, बल्कि सामाजिक समरसता, संस्कृति और नई पीढ़ी की ऊर्जा का उत्सव भी था।
📍 स्थान: मछलीशहर, जौनपुर
🖋️ रिपोर्ट: (निशांत सिंह)
