Jaunpur News:गरज-चमक के साथ हुई तेज बारिश,आठवीं तक के स्कूल रहे बंद
Jaunpur News:गरज-चमक के साथ हुई तेज बारिश,आठवीं तक के स्कूल रहे बंद
रिपोर्ट–निशांत सिंह
जनपद में सोमवार की सुबह साढ़े छः बजे से सात बजे तक गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई है। बूंदाबांदी का दौर रविवार की देर रात से जारी हो गया था।रात में रुक रुक कर बूंदाबांदी होती रही लेकिन सुबह गरज -चमक के साथ तेज बारिश हुई है। बारिश का यह सिलसिला रुक -रुक कर दिन में साढ़े दस बजे तक जारी रहा। बारिश के कारण जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल ने पौने नौ बजे के करीब कक्षा एक से आठवीं तक के सभी बोर्डों के मान्यता प्राप्त एवं सहायता प्राप्त स्कूलों तथा परिषदीय विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया जिस कारण स्कूल बंद रहे।बारिश होने से ऐसे किसान जिन्होंने पिछले दो सप्ताह से गेहूं की सिंचाई नहीं की थी उन्हें लाभ हुआ है लेकिन ऐसे किसान जिन्होंने अपने गेहूं की सिंचाई हाल ही में किया है उन्हें बारिश के और अधिक होने से गेहूं की फसल पीले पड़ने का डर है।इस सम्बन्ध में विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी के किसान रवीन्द्र सिंह का कहना है कि बारिश के समय तथा उसके पश्चात तेज हवाएं नहीं चली। तेज हवा चलने से सरसों और गेहूं की फसल जमीन पर गिर सकती थी।बारिश से मछलीशहर-जंघई मार्ग, जहां राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य के चलते सड़क पर जगह-जगह पुलिया निर्माण के लिए खुदाई का कार्य किया जा रहा है।कीचड़ सड़क पर फैले होने के कारण राहगीरों को गमनागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ा।