Jaunpur News:गलत साइड से आ रही कार ने मारी बाइक को टक्कर, दो युवक गम्भीर रूप से घायल, पल्सर बाइक जलकर राख

गलत साइड से आ रही कार ने मारी बाइक को टक्कर, दो युवक गम्भीर रूप से घायल, पल्सर बाइक जलकर राख

जफराबाद (जौनपुर)। वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर स्थित हौज तिराहे के पास सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई। गलत दिशा में आ रही एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही पल्सर बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद पल्सर बाइक में आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर राख हो गई।

घटना की सूचना पर मौके पर मौजूद जफराबाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को तत्काल एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया।

घायलों की पहचान वाराणसी जनपद के थाना जैतपुर अंतर्गत नाटी इमली निवासी अमन सोनकर (24) और शुभम सोनकर (20) पुत्र बित्तन सोनकर के रूप में हुई है। दोनों युवक पल्सर बाइक से सुल्तानपुर की ओर जा रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टोल प्लाजा पार करते ही हौज तिराहे के पास एक कार अचानक गलत दिशा से सामने आ गई, जिससे आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद बाइक सवार सड़क पर जा गिरे, वहीं पल्सर बाइक में आग लग गई और वह धू-धू कर जलने लगी। कार का अगला बायां पहिया भी क्षतिग्रस्त हो गया।

थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने जानकारी दी कि दुर्घटना में शामिल कार के मालिक का नाम भारत पुत्र साधुराम है, जो मुस्तफाबाद का निवासी है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कार के गलत दिशा में चलने की पुष्टि हुई है। दोनों पक्षों से तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update