Jaunpur News:गांजा व नशीला पदार्थ के साथ दो गौतस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

Jaunpur News:गांजा व नशीला पदार्थ के साथ दो गौतस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
रिपोर्ट-मोहम्मद अरसद
जौनपुर।शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बडौना गांव के समीप मोड़ पर डेढ किलो गांजा व 55 ग्राम नशीला पावडर के साथ कोतवाली पुलिस ने दो गौतस्कर को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया।
क्षेत्र के बडागांव में वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर पहुंचे एस एस आई मनोज कुमार पांडेय ने हमराहियों के साथ बडौना गांव स्थित मोड के समीप से संदिग्ध दो युवकों को झोले के साथ गिरफ्तार कर तलाशी के दौरान एक युवक के पास से 1किलो 500 ग्राम अवैध गांजा व दूसरे के पास से 55 ग्राम नशीला पावडर बरामद कर कडाई से पूछताछ किया तो दोनों ने गोतस्करी करना कुबूल किया। जिसमें एक ने अपना नाम शादाब पुत्र इब्बन खां निवासी बडागांव व दूसरे ने हिसामुद्दीन पुत्र गयासुद्दीन निवासी बडागांव बताया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया । वहीं पूर्व में दोनों पर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।