Jaunpur News:गांव को जलजमाव से बचाने के लिए खुदवा दी आधा किलोमीटर नाली

- गांव को जलजमाव से बचाने के लिए खुदवा दी आधा किलोमीटर नाली
रिपोर्ट-निशांत सिंह
Jaunpur ; बारिश का मौसम सर पर है ऐसे में जनपद में ग्रामीण और शहरी इलाकों में जल जमाव की समस्या आम होती है। बारिश के समय ध्यान न दिये जाने पर जब मूसलाधार बारिश होने लगती है तो बारिश का पानी आबादी इलाके तक चढ़ जाता है और जलजमाव से फसलें बर्बाद होने लगती हैं। विकास खंड मछलीशहर के गांव चितांव के कुछ ग्रामीणों ने जल निकासी की उचित व्यवस्था के लिए अपने निजी पैसे से चकबंदी के समय से उथली पड़ चुकी लगभग 500 मीटर नाली को जे सी बी लगवाकर बुधवार को खुदाई करवा दी।जिससे गांव का पानी नहर में आसानी से पहुंच जायेगा और गांव को जल जमाव की समस्या से निजात मिल जाएगी। गांव के किसान राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि गांव को जल जमाव से बचाने के लिए तेज बहादुर सिंह, धर्मेन्द्र बहादुर सिंह, राजबहादुर सिंह, रोहित सिंह तथा नागेन्द्र सिंह ने सामूहिक रूप से आर्थिक सहयोग करके नाली की सफाई करवा दी।