Jaunpur News:गुरू पूर्णिमा के अवसर पर अल्ट्राटेक सीमेंट की तरफ से पौधरोपण का आयोजन

Jaunpur News:गुरू पूर्णिमा के अवसर पर अल्ट्राटेक सीमेंट की तरफ से पौधरोपण का आयोजन
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- क्षेत्र के सुगुर्दीपुर तालामझवारा गांव के शिव मंदिर के प्रांगण में अल्ट्राटेक सीमेंट के सेल्स हेड जिला जौनपुर के के़ एन मिश्रा ने मंजुला इण्टर प्राईजेज के प्रोपराइटर राघवेन्द्र सिंह अंकुर के सहयोग से रविवार को पौधरोपण का आयोजन किया ।
यह पौधरोपण मौनी बाबा भरत दास जी महाराज के सानिध्य में अल्ट्राटेक सीमेंट के जिला जौनपुर के पदाधिकारीगण जिसमें के एन मिश्रा, अभिषेक सिंह, प्रसन्नजीत कमल , लक्ष्मी शंकर यादव, पंकज यादव ने पौधरोपण किया। मिश्रा जी ने कहा कि आज गुरु पूर्णिमा है इसलिए गुरु मौनी बाबा भरत दास जी महाराज का दर्शन करके पौधरोपण किया गया और एक पौधा मां के नाम सबको लगाने की जरूरत है ।इस अवसर पर ग्राम प्रधान भईया लाल सरोज , समाजसेवी संदीप सिंह, वेदप्रकाश सिंह, राघवेन्द्र सिंह, अवनीश सिंह, शिवम सिंह, अजित सिंह, विनीत सिंह, कपिलदेव , प्रांजल सिंह, सार्थक सिंह,ज्ञानू सिंह , राना सिंह, दीपक सिंह, छेदी शर्मा के अलावा सफाई कर्मचारी मौजूद रहकर पौधरोपण किए ।