Jaunpur News:ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने किया होली मिलन एवं पत्रकार सम्मेलन

पत्रकार हित के लिये सदैव खड़ा रहता है ग्रापए: सौरभ कुमार

  • जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना ने अतिथियों सहित तमाम साथियों को किया सम्मानित

जौनपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद इकाई जौनपुर के तत्वावधान में होली मिलन एवं पत्रकार सम्मेलन का आयोजन पत्रकार संघ भवन जौनपुर में हुआ जहां सभी पत्रकार साथियों ने एक—दूसरे को अबीर—गुलाल लगाकर फूलों कि होली खेली। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि ग्रापए के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार, विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव वीरभद्र सिंह, संरक्षक राकेश श्रीवास्तव ने मां सरस्वती व संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल के चित्र पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलित करके किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत आंशिक खरे के गणेश वन्दना से हुई जिसके बाद लोक गायक अशोक कुमार, भजन गायक अभिषेक मयंक तथा दो बहनें श्वेता—प्रियांशी ने अपने भजनों व होली गीतों से लोगों को खूब झुमाया। होली हमारी सनातनी परम्परा है। इसी बहाने सबको इकट्ठा होने मेल मिलाप करने का जरिया है।

 

पत्रकार संगठन पत्रकार हित के बारे में सोचता रहता है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पूरे प्रदेश के सभी जिलों में अच्छा कार्य कर रहा है। अब इसका फैलाव पूरे भारत में हो रहा है। यहां पर पूर्वांचल सम्मेलन कराया जाना चाहिये।
उपरोक्त बातें उपस्थित पत्रकार साथियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि कही। विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव वीरभद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी संबंध व भाईचारा मजबूत होता है। पत्रकार समाज को सदैव दशा और दशा दिलाता है। गरीबों और मजलूमों की आवाज बनता है। उसे बहुआयामी बनना ही चाहिये। पत्रकार एकता ही संगठन की रीढ़ है।
जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने कहा कि होली मिलन हमको यह सिखाता है कि हम हर त्योहारों को मिल—जुलकर मनायें। उन्होंने ग्रामीण पत्रकारिता पर भी प्रकाश डाला। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने भी सभी को होली की बधाई देते हुये पत्रकारों से निष्पक्ष खबरें प्रकाशित करने का अनुरोध किया। डा. राम श्रृंगार शुक्ल “गदेला”, डा ब्रजेश यदुवंशी, सीबी तिवारी जिलाध्यक्ष वाराणसी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।


सम्मान की कड़ी में सभी अतिथियों सहित डॉ विवेक श्रीवास्त, डा प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ आलोक यादव, डा स्वाति यादव, भाजपा नेता विनय सिंह, वैभव सिंह, विवेकानन्द महंत शीतला चौकियां धाम, हैदराबाद के पत्रकार अजय शुक्ला को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रदेश से आये पदाधिकारी छोटे लाल जी, विनय सिंह, बृजभूषण उपाध्याय, आनन्द सिंह, अजय सिंह, गजेन्द्र सिंह, विजय शंकर चौबे, प्रदीप राय का स्वागत ग्रापए के जिला पदाधिकारियों ने किया।
मंडल पदाधिकारी दयाशंकर निगम, प्रदीप पाण्डेय, गुलाब चन्द्र पाण्डेय, संरक्षक जय आनन्द, श्याम रतन श्रीवास्तव, रामजी जायसवाल, उपाध्यक्ष प्रमोद जायसवाल को भी अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्याम शंकर पाण्डेय, विवेक श्रीवास्तव, लक्ष्मी नारायण मौर्य, संजय शुक्ला, पंकज राय, आर.पी. सिंह, अनुराग सिन्हा, सत्य नारायण यादव, बृजराज चौरसिया, जय सिंह, जितेंद्र दुबे, भूलेश्वर पुष्कर, डा. जान प्रकाश सिंह, शशिराज सिंहा, प्रो. आशाराम यादव, प्रशान्त विक्रम सिंह, राजेश श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, अजित सिंह, विनोद यादव, रतन लाल आर्य, आदि सत्या, मनीष श्रीवास्तव, नीरज सिंह, मेवा यादव, अजीत बादल, संजय चौरसिया, भोला विश्वकर्मा, अमित शुक्ला, जेपी तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन आयोजक देवेन्द्र खरे ने किया। स्वागत भाषण एवं संचालन करते हुये संजय अस्थाना जिलाध्यक्ष ग्रापए ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update