Jaunpur News:ग्राम समाज जमीन की तथ्य छिपाकर विक्रय करने के आरोप में तहसील प्रशासन के आदेश पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज
ग्राम समाज जमीन की तथ्य छिपाकर विक्रय करने के आरोप में तहसील प्रशासन के आदेश पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज
मछलीशहर।तथ्य छिपाकर ग्राम समाज की जमीन विक्रय करने वाले के विरुद्ध हल्का लेखपाल ने मीरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
हल्का लेखपाल इंद्रजीत सरोज की तहरीर पर मीरगंज थाने में 12 फरवरी को सेमरी गांव निवासी अवधेश चंद्र पुत्र गया प्रसाद के विरुद्ध भा.दंड संहिता की धारा 419/420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।बताया जाता है कि ग्राम सेमरी पर.मुंगरा की गाटा संख्या 1394 मि.10.194 हे. भूमि राजस्व अभिलेख में ऊसर खाते में दर्ज है।आरोप है कि उक्त आराजी में सेमरी गांव निवासी अवधेश चंद्र नोटरी हलफनामा के जरिए सूर्य कुमारी पत्नी रविशंकर निवासी सेमरी के पक्ष में 150 वर्ग मीटर भूमि 7 दिसंबर 2020 को 6 लाख 75 हजार रुपए में विक्रय कर अनुचित लाभ लिया है। जबकि ऊसर भूमि विक्रय करने का अधिकार आरोपी को नहीं था।उक्त प्रकरण में उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने 8 फरवरी को लेखपाल को प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया था।