Jaunpur News:घरौनी में नाम दर्ज करने के लिए घूस लेने वाला लेखपाल निलम्बित
रिपोर्ट–अमित पांडेय
बदलापुर। घरौनी में नाम दर्ज करने के लिए घूस लेने वाले लेखपाल यशपाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। निलम्बन की यह कार्यवाही तहसीलदार राकेश कुमार की जांच रिपार्ट पर हुई है। यह जानकारी एसडीएम अर्चना ओझा ने दी है। ग्राम कुशहा निवासी चन्द्रप्रकाश मिश्र ने आईजीआरएस में शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि हल्का लेखपाल यशपाल घरौनी दर्ज करने के नाम पर किसानों का भारी पैमाने पर शोषण कर रहे हैं। शिकायत कर्ता ने स्वंय घूस देने की बात शिकायती पत्र में बतायी है। एसडीएम अर्चना ओझा ने शिकायती पत्र की जांच तहसीलदार राकेश कुमार को सौंपी थी। जांच में मामला सही पाए जाने पर लेखपाल यशपाल को निलम्बित कर दिया गया है। अब यह जांच नायब तहसीलदार वृजेन्द्र सिंह कर रहे हैं।


