Jaunpur News:चंद्रभान इंटरनेशनल एकेडमी में प्रिंसिपल की भूमिका निभाई सांवली सिंह

Jaunpur News:चंद्रभान इंटरनेशनल एकेडमी में प्रिंसिपल की भूमिका निभाई सांवली सिंह
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव में स्थित चन्द्रभान इण्टरनेशनल एकेडमी में बड़े धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया।
प्रिंसिपल प्रतिभा सिंह ने कहा कि बच्चे मिट्टी के बर्तन की तरह होते है । उनको किसी भी प्रकार का आकार दिया जा सकता है । आज का दिन किसी भी अध्यापक एवं किसी भी छात्र के लिए बहुत हर्ष का दिन होता है । इस बात को आज हमारे स्कूल के छात्र-छात्राओं ने साबित कर दिखाया है । आज के शिक्षक दिवस को हमारे स्कूल चंद्रभान इंटरनेशनल एकेडमी में बच्चों ने अपने-अपने प्रिय शिक्षकों की भूमिका को अदा किया है जैसे शिक्षिका सांवली सिंह ने अध्यापिका प्रतिभा सिंह की भूमिका निभाई, हर्षित ने और साहित्य ने कोऑर्डिनेटर शिक्षक विनय की भूमिका निभाई ।
कुछ छात्र एवं छात्राओं ने अपने प्रिय अध्यापिका एवं अध्यापक की भूमिका में दिखे जैसे शिक्षिका मोनिका की भूमिका को तेजस्विनी एवं स्नेहा ने निभाया ।इस प्रकार शिक्षिका गरिमा दुबे की भूमिका को आकृति एवं आयुषी निभाई ।
और शिक्षक पवन सिंह की भूमिका को निखिल तथा शिक्षक वीरेंद्र कुमार की भूमिका को श्रेयस ने बखूबी निभाया।
प्रिंसिपल प्रतिभा सिंह के साथ सभी शिक्षकों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रिंसिपल व शिक्षक तथा शिक्षिकाओं की भूमिका निभाने वाले सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किये है ।