Jaunpur News:चाचा को मौत के घाट उतारने वाला भतीजा हुआ गिरफ्तार

चाचा को मौत के घाट उतारने वाला भतीजा हुआ गिरफ्तार
रिपोर्ट–अमित पांडेय
जौनपुर।थाना महराजगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा उमरी कला में पिछले दिनों अपने चाचा को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।उमरी कला निवासी पूर्व प्रधान जयप्रकाश शर्मा कि किसी बात को लेकर भतीजे सुनील शर्मा उर्फ गुड्डू से कहा सुनी हो गई। तो सुनील शर्मा उर्फ गुड्डू ने धारदार हथियार से चाचा पर वार कर दिया जिससे उनकी मृत्यु हो गई थी । पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियान चलाकर अपराधियों को पकड़ने के क्रम में महराजगंज थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह, एबीएस चौकी प्रभारी शिव प्रसाद पांडेय, हे. का.रामानंद यादव,संतोष यादव ने मुख्य आरोपी भतीजे सुनील शर्मा उर्फ गुड्डू को डडवा मोड़ से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिए।