Jaunpur News:चेहल्लुम पर्व 15 अगस्त को मनाने का लिया गया निर्णय

चेहल्लुम पर्व 15 अगस्त को मनाने का लिया गया निर्णय

रिपोर्ट-विक्की गुप्ता

मुंगराबादशाहपुर।थाना परिसर में चेहल्लुम पर्व को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने की। इस बैठक में जन्माष्टमी और चेहल्लुम पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन पर चर्चा की गई।दोनों पर्व 16 अगस्त पर पड़ रहे थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि मुस्लिम समुदाय के लोग चेहल्लुम पर्व को 15 अगस्त को मनाएंगे, जिससे दोनों समुदायों के त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सकें।

बैठक में स्थानीय लोगों, धार्मिक नेताओं व क्षेत्र संभ्रांत व्यक्तियो ने एकमत होकर त्योहार को शांति और सद्भाव के साथ मनाने का संकल्प लिया। लोगों ने त्योहार के दौरान सफाई व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की।थानाध्यक्ष केके सिंह ने ताजिया जुलूस निकाले जाने वाले जगहों की जानकारी ली।कहा कि चेहल्लुम शांतिपूर्वक मनाने को लेकर जुलूस निकालने वाली कमेटी को जानकारी देना अनिवार्य होगा।

सीओ प्रतिमा वर्मा ने चेहल्लुम पर्व के दौरान जुलूसों और अन्य धार्मिक गतिविधियों के आयोजन के संबंध में जानकारी ली और जुलूसों के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही।क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बातें लिखने, आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले को बख्सा नहीं जाएगा।इस अवसर पर थाना प्रभारी केके सिंह, चेयरमैन कपिल मुनि, आलोक कुमार गुप्ता पिंटू,सदर तहसीलमुलहक बन्ने, पूर्व सदर रियाज़ अहमद,आज़म राईन,दीपू मोदनवाल,सरवर राईन, बक़रीदी,हाजी मेराज,सकलेन, अशफ़ाक, छिवलहा, मकसूद छिवलहा,गोरे लाल,मो.अनशार,गुलाम शरवर व मो.सलीम आदि लोग मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update