Jaunpur News:जनहित महाविद्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन

जनहित महाविद्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — क्षेत्र के जनहित महाविद्यालय के प्रांगण में भाजपा किसान मोर्चा मछली शहर के नेतृत्व में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
जिसमें 12 फरवरी को मुजफ्फरनगर के शुकताल से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी तथा प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह के द्वारा ग्राम परिक्रमा यात्रा का शुभारंभ किया जाना है। इसी संदर्भ में जिला मछली शहर के जलालपुर मंडल के केंरांव गांव से ग्राम परिक्रमा यात्रा 12 फरवरी को प्रारंभ किया जाएगा।
यात्रा का शुभारंभ गाय, ट्रैक्टर, हल व अन्य कृषि यंत्र का पूजन करके किया जाएगा। परिक्रमा यात्रा के माध्यम से गांव में जाकर किसान, मजदूर आदि सभी वर्गों के लोगों को प्रधानमंत्री जी के द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं के विषय में पूरी जानकारी चौपाल लगाकर दिया जाएगा ।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामविलास पाल, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रहलाद यादव, पूर्व विधायक गुलाब सरोज, भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री सुदर्शन सिंह, सुनील सिंह, अनिल सिंह, सौरभ द्विवेदी, प्रभाकर दुबे ,कमलेश राय, राजेश सोनकर, धीरेंद्र सिंह, तथा सुशील निषाद आदि लोग मौजूद रहे।