Jaunpur News:जलालगंज रेलवे क्रासिंग पर सेतु निर्माण का हुआ शिलान्यास 

Jaunpur News:जलालगंज रेलवे क्रासिंग पर सेतु निर्माण का हुआ शिलान्यास

रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जलालगंज— रेलवे स्टेशन के निकट जलालपुर केराकत रोड पर स्थित रेलवे क्रासिंग संख्या 30 सी पर उपरिगामी सेतु निर्माण कार्य का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल शिलान्यास किया।
इस दौरान उपस्थित लोगो ने वर्चुअल माध्यम से पीएम का संबोधन सुना।
इस रेलवे क्रासिंग पर आवागमन के लिए दो लेन उपरगामी सेतु स्वीकृत है।उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर रेलवे द्वारा संयुक्त रूप से इसका निर्माण किया जायेगा।सेतु की कुल लंबाई लगभग 656 मीटर होगी।कार्य की कुल लागत 43.00करोड़ है।कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने कहा कि लंबी प्रतीक्षा के बाद इस क्रासिंग पर उपरगामी सेतु निर्माण का शुभ दिन आया है जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री करेंगे।इस कार्य के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।इसके पश्चात रेलवे विभाग द्वारा कराई गई चित्र कला और निबंध प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य पवन गुप्ता,मंडल अध्यक्ष रणविजय सिंह,सहायक मंडल अभियांत्रिक अभियंता पीके सिंह ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर मनोज दुबे,प्रांजल सिंह, बृजनरायन दुबे,स्टेशन अधीक्षक उत्तम कुमार,जटाशंकर सिंह,राजेश सोनकर,कृष्णचंद्र चौबे,सावित्री मौर्य,धीरेंद्र सिंह मिंटू,सुशील निषाद,राजेश यादव,विपिन मिश्रा, गुरुचरण सोनकर,श्रवण गुप्ता,रामलाल मौर्य,सौरभ गुप्ता,किशन सिंहआदि मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update