Jaunpur News:जलालपुर व केराकत की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड में गौकशी का 25000 का इनामिया वांछित अभियुक्त गोली लगने से घायल

  • जलालपुर व केराकत की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड में गौकशी का 25000 का इनामिया वांछित अभियुक्त गोली लगने से घायल
  • उसके कब्जे से चोरी की 01 मो0सा0, 01 देशी तमन्चा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस व 1120 रु0 नगद बरामद —-

रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह

जलालपुर —- पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, बृजेश कुमार के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत, देवेश सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जलालपुर मय हमराहियान जलालपुर चौराहे पर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चेकिंग कर रहे थे कि एक मोटरसाइकिल हीरो स्पेलेण्डर प्लस बिना नंम्बर प्लेट पर दो व्यक्ति जौनपुर के तरफ से तेज गति से आ रहे थे । उक्त मोटरसाइकिल को थाना जलालपुर पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो थाना गद्दी की तरफ मोड़कर तेज गति से भागने लगे, पिछा किया गया तो अवैध तमन्चे से जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। जिसपर जरिये आरटी सेट थाना व अगल बगल के थानो को कन्ट्रोल के माध्यम से मैसेज कराया गया तो केराकत के तरफ से प्रभारी निरीक्षक केराकत मय फोर्स उधर से आ रहे थे कि मोटरसाइकिल सवार दोनो बदमाश केराकत के तरफ से आते हुऐ फोर्स को देखकर ग्राम हरीपुर के तरफ मुड़ कर भागना चाहे। हरीपुर मोड़ से लगभग 200 मी0 आगे भागने के दौरान गाड़ी गिर गयी। बदमाश पुलिस टीम को लक्ष्य बनाकर फायर करने लगे, जिसकी एक गोली प्र0नि0 जलालपुर के पहने हुए बी.पी. जैकेट के दाहिने तरफ सीने के नीचे आकर लगी। अन्य कोई उपाय न पाकर प्र0नि0 जलालपुर व चौकी इंचार्ज उ0नि0 विद्यासागर सिंह द्वारा अपने-अपने सरकारी पिस्टल से 01-01 राउंड फायर किया गया। थोड़ी देर बाद फायर आना बन्द हुआ तो फायर आने वाले दिशा मे धीरे –धीरे बढे तो एक व्यक्ति कराहते हुए बताया की साहब हमको गोली लग गयी है मेरी जान बचा लो। इस पर उसका नाम पता पुछते हुए भागने वाले साथी का नाम भी पुछा गया तो अपना नाम विनोद कुमार शर्मा पुत्र काशीराम निवासी मीरपुर थाना रौनाही जनपद फैजाबाद उम्र करीब 32 वर्ष बताया व फरार साथी का नाम रजनीश .यादव पुत्र अरविन्द यादव निवासी मोहिद्दिनपुर जहीरगंज थाना पुराकलन्दर जनपद फैजाबाद बताया। पहने हुए पैन्ट के जेब से एक जिन्दा करातूस 315 बोर व दाहिने हाथ मे एक अवैध तमन्चा 315 बोर बरामद हुआ व 1120 रु0 नगद व एक मोबाइल फोन ओप्पो बरामद हुई। पुलिस मुठभेड़ में कारण गिरफ्तारी बताते हुये अभियुक्त विनोद कुमार शर्मा उपरोक्त को हिरासत पुलिस लेकर मानवीय दृष्टिकोण से उपचार हेतु सीएचसी रेहटी के ले गए। इसके बाद पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह थाना जलालपुर जौनपुर। उ0नि0 सत्येन्द्र भाई पटेल, हे0का0 माधव सिंह , हे0का0 अखिलेश सिंह ,. का0 सुरेश सिंह,. का0 ओमप्रकाश , का0श्याम प्रकाश,का0 देवानंद, का0कर्मबीर ,का0 राकेश कुमार सिंह
. प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह थाना केराकत जौनपुर।
चौकी इंचार्ज गद्दी विद्यासागर सिंह थाना केराकत जौनपुर।
. हे0का0 राकेश कुमार सिंह , थाना केराकत जौनपुर।
. का0 रतन लाल गिरी,थाना केराकत जनपद जौनपुर।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update