Jaunpur News:जिलाधिकारी ने भड़ेहरी ग्राम प्रधान के प्रशासनिक व वित्तीय अधिकारों पर लगाई रोक

जिलाधिकारी ने भड़ेहरी ग्राम प्रधान के प्रशासनिक व वित्तीय अधिकारों पर लगाई रोक
जौनपुर।जलालपुर ब्लाक अंतर्गत भड़ेहरी गाँव मेरे मनरेगा सहित अन्य कार्यों मेरे भारी अनियमितता के सम्बन्ध गाँव कि ही एक व्यक्ति के शिकायत पर 22फ़रवरी को जिलाधिकारी जौनपुर के आदेश पर प्रशासनिक व वित्तीय अधिकारों पर रोक लगायी। जिलाधिकारी ने अग्रिम जांच के जिला आपूर्ति अधिकारी व अधिशासी अभियंता को आदेशित किया गया।
भड़ेहरी गाँव निवासी राजेश मिश्रा ने 17सितंबर 2024 को ग्राम पंचायत भड़ेहरी मे कराये गये कार्यों व गलत ढंग से बजट खर्च करने की जाँच को लेकर सम्बंधित अधिकारी से गुहार लगाई गयी थी। जिसकी जाँच कर डी सी मनरेगा के द्वारा कराया गया। ग्राम प्रधान अजित सिँह द्वारा कराये गये कार्य मेरे अनियमितता पायी जाने का कोई ठोस प्रमाण न प्रस्तुत किये जाने के बाद जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान के प्रशासनिक व वित्तीय अधिकारों पर रोक लगा दिया। उत्तर प्रदेश पंचायत राज अधिनियम के तहत अंतिम जाँच के लिये जिला आपूर्ति अधिकारी को जाँच के लिये व तकनीकी सहयोग के लिये अधिशासी अभियंता को नामित कर आदेशित किया गया की एक महीना मेरे जाँच कर रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाय।