Jaunpur News:जे.आर.पी. इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

जे.आर.पी. इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस
जौनपुर, रामपुर (नगर पंचायत) — जिले के प्रतिष्ठित जे.आर.पी. इंटर कॉलेज, रामपुर (नहर के पास) में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर कॉलेज के प्रांगण में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ध्वजारोहण समारोह का शुभारंभ कॉलेज के प्रबंधक श्री जितेन्द्र कुमार पांडेय एवं मुख्य अतिथि समाजसेवी व उद्योगपति श्री अशोक सिंह द्वारा किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया तथा महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
मुख्य अतिथि श्री अशोक सिंह ने अपने संबोधन में कहा,
“स्वतंत्रता दिवस न केवल हमारे लिए गर्व का अवसर है, बल्कि यह उन असंख्य शहीदों की याद दिलाता है जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। यह दिन हमें हमारी मातृभूमि के प्रति प्रेम और समर्पण का बोध कराता है। हमें उनके बलिदान को सदैव याद रखते हुए देश के विकास में योगदान देना चाहिए।”
कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री रामलखन मौर्य ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों के प्रति आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर कॉलेज परिवार के सदस्य श्रीमती विंध्यवासिनी यादव, श्री मनोज पांडेय, श्री विकास गुप्ता, श्रीमती रितु बरनवाल, श्रीमती गीता सिंह, श्रीमती ज्योति सिंह एवं श्री जय सिंह गुड्डू भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन राम आसरे सिंह ने किया। सभी ने मिलकर स्वतंत्रता दिवस की महत्ता को समझा और देशप्रेम की भावना के साथ कार्यक्रम का समापन किया।