Jaunpur News:झाड़ फूंक कराने गए युवक की मौत,गांव में तनाव,सूचना पर पहुंची पुलिस मामले को सुलझाया
झाड़ फूंक कराने गए युवक की मौत,गांव में तनाव:सूचना पर पहुंची पुलिस मामले को सुलझाया:मुस्तफाबाद बाजार में दो समुदायों के बीच तनाव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला सुलझाया
मछलीशहर।कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद बाजार में मौलवी से झाड़ फूंक कराने गए एक युवक की मौत हो गई। झाड़ फूंक के दौरान मौलवी की पिटाई से मौत होने की अफवाह के बाद मृतक के गांव के लोग मौके पर पहुंचे जिससे मौके पर तनाव व्याप्त हो गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनो समुदाय के लोगो को समझा बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया।
उक्त बाजार में मजार पर एक मौलवी रहकर झाड़ फूंक का काम करता है।बुधवार को सायं भिखारीपुर गांव का सूरज यादव(20) पुत्र दयाशंकर यादव उक्त के पास इलाज कराने गया था।इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।मौत होने की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो लोग मौके पर पहुंचे और मौलवी पर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए बखेड़ा खड़ा कर दिया।मौके पर तनाव व्याप्त हो गया।ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो मौके पर थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह,एस आई इष्टदेव प्रसाद मय फोर्स पहुंचे और दोनो समुदाय के लोगो के साथ वार्ता कर मामले को शांत कराया।मामले में थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह का कहना है कि युवक सुगर की बीमारी से पीड़ित था।उक्त स्थान पर झाड़ फूंक कराने गया था जहा उसकी मौत हो गई।लोगो ने मौलवी के प्रति गलत अफवाह फैला दी थी जिससे मृतक के परीजन शव नही उठा रहे थे।वार्ता के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।मौके पर शांति बरकरार है।