Jaunpur News:टीए पब्लिक स्कूल ने अपना एनुअल डे सेलिब्रेशन कार्यक्रम का किया आयोजन

oplus_0
टीए पब्लिक स्कूल ने अपना एनुअल डे सेलिब्रेशन कार्यक्रम का किया आयोजन
जौनपुर। जिले के भाऊपुर गोपालपुर में स्थित टीए पब्लिक स्कूल ने अपना एनुअल डे सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम के साथ प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आए बच्चों को शील्ड एवं अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

टी ए पब्लिक स्कूल के एनुअल डे सेलिब्रेशन कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए विधान परिषद के सपा नेता प्रतिपक्ष शिक्षक एमएलसी लाल बिहारी यादव ने कहा कि इस सरकार में शिक्षा का स्तर दिन-ब-दिन गिरता चला जा रहा है सरकार शिक्षा के प्रति तनिक भी गंभीर नहीं है और शिक्षा पर पैसा नहीं खर्च करना चाहती इसलिए शिक्षा आज महंगी हो गई है।

संबोधन से पूर्व मुख्य अतिथि प्रबंधक सऊद आलम आफताब आलम एवं अरशद अंसारी ने बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। बच्चे एवं बच्चियों ने स्वागत गीत के साथ एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जिसका उपस्थित अभिभावक, मेहमानों, शिक्षकों एवं विद्यालय के कर्मचारी ने जमकर लुत्फ उठाया।
कार्यक्रम का संचालन सपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार यादव एवं आयोजक सऊद आलम रहे। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या , जंग बहादुर यादव, गाम सोनकर जिला सचिव, प्रबंधक आफताब आलम, राजेंद्र पाल, कमलेश यादव, अखिलेश यादव जिलाध्यक्ष शिक्षक संघ, सऊद आलम आयोजक, अबू भाई, तंजील आलम, डा इरशाद, मुल्तजीम खुर्शीद, अरशद अंसारी, प्रधानाचार्य गुलिस्ता परवीन, अध्यापकगण इशरत जहां, शालू अंसरी, फिजा अंसारी, समरीन बानो, समन अंसारी, सलमान, मौलाना आजाद, रंजीत पटेल बुसरा खर्शीद, सामिया आफताब, समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।