Jaunpur News:ट्रक की टक्कर से ई रिक्शा खाई में पलटा ,दो गम्भीर

Jaunpur News:ट्रक की टक्कर से ई रिक्शा खाई में पलटा ,दो गम्भीर
रिपोर्ट–विक्की गुप्ता
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर प्रतापगढ़ मार्ग दौलतिया हनुमान मंदिर के पास ट्रक की टक्कर से ई रिक्शा खाई में पलट गई। हादसे में चालक और बैठे यात्री को गम्भीर रूप से चोट लगी है दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है
दोपहर तीन बजे ई रिक्शा प्रतापगढ़ के फतनपुर से सवारी लेकर मुंगराबादशाहपुर की तरफ आ रहा था बीच बीच में सवारी उतरती गई ।घटना के वक्त रिक्शे में महज एक सवारी बैठी थी। दौलतिया हनुमान मंदिर के पास पहुंची ही थी कि मुंगराबादशाहपुर से प्रतापगढ़ की तरफ जा रही ट्रक ई रिक्शा को टक्कर मारते हुए भाग गई। हादसे में ई-रिक्शा चालक अमित मिश्रा (35) निवासी विक्रामपुर फतनपुर प्रतापगढ़ व यात्री राजेश कुमार (40) निवासी सुवंसा प्रतापगढ़ गम्भीर रूप से घायल हो गए। लोगों की मदद से दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से गम्भीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।