Jaunpur News:ट्रेन पकड़ने आए वृद्ध की स्टेशन पर ही मौत

Jaunpur News:ट्रेन पकड़ने आए वृद्ध की स्टेशन पर ही मौत
रिपोर्ट–निशांत सिंह
बरसठी : स्थानीय थाना क्षेत्र के बरसठी स्टेशन पर आज शनिवार को ट्रेन पकड़ने आए वृद्ध की मौत से स्टेशन पर मचा हड़कंप।
आप को बता दे सुबह 10 : 40 पर रायबरेली से चलकर जौनपुर को जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन से जाने के लिए स्थानीय थाना क्षेत्र के निगोह के रहने वाले अनवर अली उम्र 70 वर्ष अपनी स्वास्थ ठीक न होने के कारण दवा के लिए मडियाहूं जा रहे थे जो की स्टेशन पर आकर ट्रेन का इंतजार बैठ कर कर रहे थे की तभी अचानक से सीने में दर्द उठा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया की यह अकेले बैठे हुए थे तभी इनकी स्थिति बिगड़ी और अचानक से जमीन पर गिर गए और मौके पर ही मौत हो गई। सूचना बरसठी पुलिस को मिली पुलिस परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाई जहां मृतक का बेटा अख्तर अली ने बताया की मेरे पिता जी दवा लेने जा रहे थे मडियाहूं में मेरे बहन और बहनोई इनका इंतजार कर रहे थे लेकिन अचानक यह घटना घट गई परिजनों पुलिस से पोस्टमार्टम न कराने की बात कही है।