Jaunpur News:ट्रैकिंग टूलकीट से बाल मजदूरी में आएगी कमी
बैठक को सम्बोधित करते हुए एआरपी डा गिरीश
Jaunpur News:ट्रैकिंग टूलकीट से बाल मजदूरी में आएगी कमी
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — बी आर सी पर मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान तथा ह्युमन लिबर्टी नेटवर्क के संयुक्त तत्वावधान में खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य एवं अध्यक्ष को टूलकीट पर प्रशिक्षण दिया गया जिसमें प्रधानाध्यापक, एसएमसी के सदस्य व अध्यक्ष को विद्यालय प्रबंधन समिति ट्रैकिंग टूलकीट के विभिन्न कंपोनेंट में नामांकन, ठहराव और शैक्षणिक अधिकार, ठहराव ,ड्रापआउट एवं बच्चों के ठहराव पर जिला समन्वयक आशु वर्मा ने विस्तार से बताया कि इस ट्रैकिंग टूलकीट के उपयोग से बालमजदूरी एवं बाल तस्करी में कमी आयेगी एवं एसएमसी की सक्रियता बढ़ेगी।
खंड शिक्षा अधिकारी ने एसएमसी सदस्यों की सक्रियता के सम्बन्ध में चर्चा किया और बताया कि ड्रापआउट बच्चों के नामांकन एवं उनके ठहराव में विद्यालय प्रबंधन समिति महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। एआरपी डा गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति की सक्रियता एवं उनके कार्यदायित्व में टूलकीट का अहम रोल हो सकता है ।
इस कार्यक्रम में एआरपी रुद्रसेन सिंह, देवेन्द्र कुमार, एसएमसी सदस्य, अध्यक्ष एवं संस्था कार्यकर्ता पूनम व सरोज वर्मा आदि उपस्थित थे।