Jaunpur News:ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत
ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत
रिपोर्ट–निशांत सिंह
मीरगंज(जौनपुर) क्षेत्र के जरौना जंघई मार्ग पर स्थित ककरहवा के समीप अमाई निवासी आंसू पाल उर्फ चितू 25 वर्षीय पुत्र सत्यनारायण पाल घर से किसी काम से जंघई गया हुआ था। वापस लौटते समय वह जैसे ही ककरहवा के समीप पहुचा था की सामने से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। जिससे गिरकर लहूलुहान होकर तड़पडने लगा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे स्वजनों द्वारा उपचार के लिए मछलीशहर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
इस मनहूश खबर की जानकारी होते ही स्वजनों में कोहराम मच गया हैं। बताया गया कि मृतक चार दिन पूर्व मुंबई से कमाकर घर लौटा था। वह पांच भाइयों में चौथे नम्बर पर था। मृतक बालक की माँ कमला देबी व स्वजनों के करुण क्रंदन से कोई अपने आंसू नही रोक पा रहा था।
इस संबंध में थानाध्यक्ष मीरगंज रमेश कुमार ने बताया की ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया हैं। स्वजनों की तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।