डा.रमेश यादव बने विश्व हिन्दू महासंघ के काशी मंडल के मण्डल प्रभारी:समर्थकों में खुशी की लहर, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर किया खुशी का इज़हार
रिपोर्ट–मोहम्मद अरसद
शाहगंज(जौनपुर)।हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदूमहासंघ के काशी मण्डल के मण्डल प्रभारी पद पर क्षेत्र के ग्राम अतरडीहा गोरबरी तहसील शाहगंज निवासी डाक्टर रमेश यादव को काशी संभाग प्रभारी के संतुति पर नियुक्त किया गया।
डाक्टर रमेश यादव को संगठन का मण्डल प्रभारी बनाये जाने की खबर मिलते ही शुभचिंतकों और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी।
गुरुवार को उनके आवास पर सैकड़ो की संख्या में पहुँचे समर्थकों ने प्रभारी का फूलमालाओं से लाद दिया और जमकर आतिशबाजी करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इज़हार किया।
उक्त अवसर पर बातचीत के दौरान श्री यादव ने कहा की संगठन ने जो भरोसा और उम्मीद जताते हुए ज़िम्मेदारी दी है उसपर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जाएगा।और सरकार की नीतियों एवं योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।पीड़ितों की आवाज़ प्रमुखता से शासन प्राशासन तक पहुंचाकर समस्याओं के निदान हर सम्भव प्रयास किया जाएगा।
इस मौके पर आलोक शर्मा, जसवंत चौहान, केशव बिंद, कमला प्रसाद यादव, डाक्टर अरुण कुमार, प्रवेश कुमार, दिनेश यादव, संदीप यादव, रामप्रकाश यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
