Jaunpur News:डा0 तिलकधारी पटेल की हत्या की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश:दो अभियुक्त महेश सोनकर व किशन सिंह को किया गिरफ्तार

Jaunpur News:डा0 तिलकधारी पटेल की हत्या की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश:दो अभियुक्त महेश सोनकर व किशन सिंह को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह

जौनपुर।पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल द्वारा अपराध व अपराधियों एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर,डा0 बृजेश कुमार गौतम के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत, श्री गौरव शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में थाना जलालपुर की टीम द्वारा डा0 तिलकधारी पटेल की हत्या के मुकदमे का सफल अनावरण किया गया । प्रभारी निरीक्षक जलालपुर राजेश यादव मय हमराह के क्षेत्र में रवाना होकर संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चेकिंग पतारसी सुरागरसी वांछित अभियुक्त मे मामूर थे कि जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की डा0 तिलकधारी पटेल के हत्या में शामिल अभियुक्त महेश सोनकर पुत्र भोला सोनकर नि0 लालपुर थाना जलालपुर, जौनपुर सीतमसराय की तरफ से कुसिया नहर के रास्ते मोटर साइकिल से हाइवे की तरफ आ रहा है। इस सूचना पर विश्वास करके प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस टीम के भवनाथपुर नहर पुलिया के पास से दिनांक-14.01.2024 की रात्रि में एक अभियुक्त को पकडा गया, जिसका नाम पता पूछते हुए जामातलाशी ली गयी तो अपना नाम महेश सोनकर पुत्र भोला सोनकर नि0 लालपुर थाना जलालपुर, जौनपुर बताया जिसके कब्जे से एक पिस्टल मय चार जिन्दा कारतूस व एक मोटर साइकिल लूट की सुपर स्पलेण्डर काले कलर की बिना नेम प्लेट की बरामद हुई। तत्पश्चात् अभियुक्त महेश सोनकर के बताये अनुसार स्थान दरवेशपुर हाइवे पुल अण्डरपास से एक अभियुक्त किशन सिंह पुत्र सुशील सिंह उर्फ बबलू नि0 कसेरूपुरेदयाल थाना सुरेरी, जौनपुर (श्री कृष्णा बाल केयर चिकित्सालय, जलालपुर के संचालक) को गिरफ्तार किया गया। उक्त हत्या की घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पूर्व में मु0अ0सं0- 02/24 धारा 302/34 भादवि व 3/25 शस्त्र अधि0 का अभियोग पंजीकृत है । गिरफ्तारी व बरामदगी के मद्देनजर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ अभियुक्त महेश सोनकर- महेश सोनकर पुत्र भोला सोनकर नि0 लालपुर थाना जलालपुर, जौनपुर ने बताया कि मैं अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर डाक्टर तिलकधारी पटेल को किशन सिंह पुत्र सुशील सिंह उर्फ बबलू नि0 कसेरूपूरेदयाल थाना सुरेरी, जौनपुर जो श्री कृष्णा बाल केयर चिकित्सालय जौनपुर के संचालक है उनके कहने पर उनसे 5 लाख रूपये में तय कर गोली मारकर हत्या किया है। घटना के पहले 20 हजार रूपये तथा घटना के बाद 25 हजार रूपया मिला था शेष पैसे लेने के बारे में बात करने के लिए आते समय पकड़ गया। घटना के समय किशन सिंह भी हमलोगों के साथ मौजूद रहकर डाक्टर तिलकधारी पटेल के सोने वाले स्थान को बताया था । जिसके बाद हमलोगो ने घटना को अंजाम दिया था ।

पूछताछ अभियुक्त किशन सिंह- किशन सिंह पुत्र सुशील सिंह उर्फ बबलू नि0 कसेरूपूरेदयाल थाना सुरेरी, जौनपुर हालपता- श्री कृष्णा बाल केयर चिकित्सालय जलालपुर जौनपुर बताये कि मेरा मृतक डा0 तिलकधारी पटेल से व्यापार सम्बन्धी विवाद था। डा0 तिलकधारी पटेल हमारे तथा हमारे हास्पिटल के विरूद्ध गलत- गलत अफवाह फैलाकर हमारा अस्पताल/व्यापार खराब कर रहे थे, जिसके कारण मेरा अस्पताल बिल्कुल नही चल रहा था मजबूर होकर मैने महेश सोनकर पुत्र भोला सोनकर नि0 लालपुर थाना जलालपुर, जौनपुर व उसके दो अन्य साथियों के साथ मिलकर 5 लाख रूपये में डा0 तिलकधारी पटेल की हत्या करने की बात हुई थी। घटना के समय मैं भी मौजूद था ।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1) महेश सोनकर पुत्र भोला सोनकर नि0 लालपुर थाना जलालपुर, जौनपुर।
2) किशन सिंह पुत्र सुशील सिंह उर्फ बबलू नि0 कसेरूपुरेदयाल थाना सुरेरी, जौनपुर हाल पता- श्री कृष्णा बाल केयर चिकित्सालय जलालपुर, जौनपुर।
बरामदगी-
1-एक पिस्टल ।
2-चार जिन्दा कारतूस
3-एक मोटर साइकिल सुपर स्पलेण्डर काले रंग की लूट की (इन्जन नं0- JA05EGK9D20713)
आपराधिक इतिहास-
1) महेश सोनकर पुत्र भोला सोनकर नि0 लालपुर थाना जलालपुर, जौनपुर उम्र 26 वर्ष
1- मु0अ0सं0- 227/20 धारा 147/504/506 भादवि थाना जलालपुर जौनपुर ।
2- मु0अ0सं0- 153/22 धारा 147/302/323/34 भादवि थाना जलालपुर, जौनपुर ।
3- मु0अ0सं0- 16/24 धारा 392 भादवि थाना बक्शा, जौनपुर
4- मु0अ0सं0- 02/24 धारा 302/34 भादवि व 3/25 शस्त्र अधि0 थाना जलालपुर, जौनपुर ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम –
1-प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश यादव , थाना जलालपुर जौनपुर
2-निरीक्षक श्री विनित राय, एस0ओ0जी0 प्रभारी जौनपुर ।
3-निरीक्षक श्री मनोज ठाकुर, प्रभारी सर्विलांस जौनपुर ।
4-उ0नि0 श्री सत्येन्द्र भाई पटेल, चौकी प्रभारी पराऊगंज थाना जलालपुर, जौनपुर ।
5-उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र सिंह, थाना जलालपुर, जौनपुर ।
6-हे0का0 श्री मानस तिवारी, हे0का0 श्री भानु प्रताप सिंह, हे0का0 श्री लव कुमार सिंह, हे0का0 श्री मनोज यादव, हे0का0 श्री पियुष सिंह , का0 श्री नीरज यादव, का0 श्री दीपक मौर्या, का0 श्री श्याम प्रकाश वर्मा, का0 श्री सुरेश सिंह थाना जलालपुर, जौनपुर ।
7- हे0का0 श्री संदीप सिंह, हे0का0 अजय सिंह, का0 श्री सुनिल यादव एस0ओ0जी0 टीम जौनपुर ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update