Jaunpur News:डीएसओ एवं एसडीएम की टीम ने छापा मारकर 129 घरेलू और 42 छोटा गैस सिलेंडर बरामद किया
डीएसओ एवं एसडीएम की टीम ने छापा मारकर 129 घरेलू और 42 छोटा गैस सिलेंडर बरामद किया
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर। क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव के मकरा बाजार में खाद विक्रेता और गैस चूल्हा रिपेयर की दुकान से बुधवार को जिलापूर्ति अधिकारी और उपजिलाधिकारी केराकत की टीम ने छापा मारकर 129घरेलू व 42 अधोमानक 5 केजी का गैस सिलेंडर बरामद किया।दोनो दुकानदारों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाई की गई है।
डीएसओ संतोष विक्रम शाही ने बताया कि सूचना मिल रही थी मकरा बाजार में घनी आबादी के बीच मनोज कुमार जयसवाल खाद की दुकान में अवैध रूप गैस सिलेंडर रखकर बेचने और रिफिलिंग करने का कारोबार करता है। तथा इसके बगल शिवा जयसवाल इंटरप्राइजेज की दुकान में गैस चूल्हा रिपेयर के साथ गैस सिलेंडर बेचने का काम करता है।
इस सूचना की जांच कराई गई सूचना सही पाए जाने पर एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा की मौजूदगी में सप्लाई इंस्पेक्टर अशोक कुमार,आशुतोष त्रिपाठी,रत्नेश कुमार,राकेश कुमार,बलवंत सिंह व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विजय कुमार साहनी के साथ छापा मारकर शिवा जयसवाल के इंटरप्राइजेज की दुकान से 38 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किया।
इसके बगल खाद व रिफिलिंग की दुकान से 50इंडेन, 40एचपी,1भारत गैस सिलेंडर बरामद हुआ। तथा 42 अधोमानक 5केजी का छोटा सिलेंडर और रिफिलिंग के काम आने वाली बासुरी बरामद किया गया।
दोनो दुकानों पर महिला व बच्चे थे जिनसे सिलेंडर से संबंधित कागजात मांगा गया जो नही दिखा पाए।सभी बरामद सिलेंडर परमहंस इंडेन गैस एजेंसी जलालपुर के सुपुर्द कर दिया गया।
आरोपी शिवा जयसवाल और मनोज कुमार जयसवाल कितने दिनों से अवैध रूप से गैस सिलेंडर का भंडारण कर बिक्री कर रहे थे यह जांच का विषय है।उन्होंने कहा की गैस सिलेंडर का अवैध रूप से भंडारण कर बिक्री करना अवैध है।आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 3/7की कार्यवाई की जा रही है।