Jaunpur News:डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत परिजनों ने शव रखकर अस्पताल का किया घेराव
डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत परिजनों ने शव रखकर अस्पताल का किया घेराव
डॉक्टर के ऊपर लापरवाही का लगाया आरोप मौके से नवजात शिशु सहित एक महिला को अस्पताल में बंद कर डाक्टर मौके से फरार
पुलिस बल को समझाने पर किसी तरह से मामला हुआ शान्त
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर कस्बे के गोमती मार्केट में भागवत चिकित्सा केंद्र में गुरुवार के दिन एक गर्भवती महिला प्रसव हेतु आई थी । जिसकी डॉक्टर की लापरवाही से ऑपरेशन के दौरान शुक्रवार के दिन मौत हो गई । परिजनों ने शव क़ो अस्पताल पर रखकर हंगामा करने लगे। पुलिस के समझाने पर किसी तरह मामला शांत हुआ ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंजू देवी उम्र 26 वर्ष पुत्री स्वर्गीय मंगरू गौतम निवासी पुरेंव वैदा को गुरुवार के दिन प्रसव पीड़ा से दर्द होने लगा। परिजनों के साथ गांव की ही आशा कार्यकर्ती किरन देवी ने जलालपुर कस्बे में स्थित गोमती मार्केट में प्राइवेट चिकित्सालय भागवत चिकित्सा केन्द्र में डा रोली यादव के यहां ले आई ।
परिजनों के अनुसार डाक्टर द्वारा नार्मल डिलेवरी कराने की बात कहकर 17 हजार रुपए दवा व जांच के नाम पर ले लिया। कुछ देर बाद उन्होंने कहा कि नार्मल डिलेवरी नहीं हो सकती । इसका आपरेशन करना पड़ेगा ।और उन्होंने रात्रि में ही आपरेशन करके एक बच्ची को पैदा करवाया ।
आपरेशन के दौरान अंजू की तबियत बिगड़ने लगी अधिक मात्रा में रक्त श्राव होने के कारण उसकी स्थिति गम्भीर हो गयी तब डा रोली के कहने पर परिजन जौनपुर के एक प्राईवेट नर्सिंग होम में ले गये जहां पर डाक्टर ने मृतक घोषित कर दिया ।
परिजनों ने शव को लेकर वापस भागवत चिकित्सा केन्द्र आए और हंगामा करने लगे। डाक्टर रोली ने हंगामा देख नवजात शिशु सहित एक महिला को अंदर बन्द करके फरार हो गयी ।
सूचना पर पहुंची पुलिस तथा सीएचसी अधीक्षक डा आलोक कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर गेट में बन्द ताले को तुड़वाकर नवजात शिशु एवं महिला को बाहर निकाला ।और नवजात शिशु को सीएचसी रेहटी की देखरेख में भेजवा दिए ।
मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस इंस्पेक्टर राम सरीख गौतम ने किसी तरह परिजनों को समझा बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।
गौरतलब हो कि मृतका के पास दो पुत्रियां परी उम्र सात वर्ष व पलक उम्र पांच वर्ष सहित पहले से दो बच्चों की मां थी और यह तीसरा डिलेवरी था। मृतका का विवाह जमैथा अखड़ो गांव जनपद जौनपुर निवासी किशन कुमार के साथ हुआ था ।
जो रोजी रोटी के चक्कर में बाम्बे रहते है। वहीं मृतका की माता तारा देवी का रो रोकर बुरा हाल था। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया । तथा गांव में शोक की लहर फैल गयी ।
वहीं पूछे जाने पर सीएचसी अधीक्षक डा आलोक कुमार सिंह ने बताया कि उक्त हास्पिटल का कोई भी रिकार्ड नहीं है और न ही डाक्टर को आपरेशन करने का अधिकार है। इसलिए भागवत चिकित्सा केन्द्र को सीज करते हुए अस्पताल संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा ।