Jaunpur News:ड्रोन संचालकों के साथ बैठक कर पुलिस ने अनावश्यक उड़ान पर लगाई रोक

ड्रोन संचालकों के साथ बैठक कर पुलिस ने अनावश्यक उड़ान पर लगाई रोक
चार दिन पहले आधा दर्जन गांवों में रात्रि में ड्रोन देख ग्रामीणों में फैला था भय और दहशत
खेतासराय (जौनपुर)।
क्षेत्र के कई गांवों में रात्रि समय बिना अनुमति के उड़ रहे ड्रोन कैमरों ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी थी। इसी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर खेतासराय पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए ड्रोन संचालकों की बैठक (गोष्ठी) आयोजित की और उन्हें अनावश्यक ड्रोन उड़ानों पर सख्त चेतावनी दी गई।
गत बुधवार की रात, खेतासराय क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों में अचानक चार से पांच ड्रोन कैमरों को उड़ते देखा गया। यह दृश्य देखते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने लाठी-डंडे लेकर गलियों में दौड़ लगाई और ड्रोन का पीछा किया। हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इससे ग्रामीणों में आशंका और भय का माहौल उत्पन्न हो गया।
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने स्थानीय थाने को निर्देश दिया कि तुरंत ड्रोन संचालकों की पहचान कर बैठक बुलाई जाए और उन्हें स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए जाएं।
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय की अध्यक्षता में थाने पर ड्रोन संचालकों की गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में संचालकों को कानूनी दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए चेतावनी दी गई कि बिना अनुमति या अनावश्यक ड्रोन उड़ानें पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी।
थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि रात में ड्रोन उड़ाने की कोई आवश्यकता नहीं है, और यदि ऐसा करते हुए कोई पकड़ा गया तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ड्रोन संचालकों ने भी आवश्यक अनुमति के बिना ड्रोन न उड़ाने का वचन दिया।
बैठक में ड्रोन संचालक नीरज मौर्या, शिवम, रंजीत, वीरेंद्र कुमार सहित क्षेत्र के अन्य तकनीकी लोग उपस्थित रहे। साथ ही कस्बा चौकी प्रभारी मो. तारिक अंसारी, उप निरीक्षक अनिल कुमार पाठक, कपिलदेव, हेड कांस्टेबल संजय पांडेय समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
इस पहल से प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ या आमजन की शांति भंग करने वाली किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नोट: ड्रोन संचालकों के लिए यह एक स्पष्ट संदेश है कि ड्रोन उड़ाने से पहले प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य है, विशेषकर रात्रिकालीन समय में।