Jaunpur News:तालामझवारा गांव में लंपी रोग से ग्रस्त गौवंश, टीकाकरण न होने पर पशुपालकों में नाराज़गी

तालामझवारा गांव में लंपी रोग से ग्रस्त गौवंश, टीकाकरण न होने पर पशुपालकों में नाराज़गी —-
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर। —– विकास खंड सिरकोनी क्षेत्र के तालामझवारा गांव में इन दिनों लंपी स्किन रोग (एलएसडी) का प्रकोप गौवंश पर देखने को मिल रहा है। इस बीमारी से दर्जनों मवेशी पीड़ित हैं, जिससे पशुपालकों की चिंता बढ़ गई है।
गांव के पशुपालक महेंद्र यादव, आकाश यादव, रामनयन, कमलेश , विकास, संजय सहित आदि लोगों ने बताया कि पिछले एक वर्ष से पशुओं का नियमित टीकाकरण नहीं हुआ है, जिससे संक्रमण का खतरा और अधिक बढ़ गया है। उन्होंने पशुपालन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द टीकाकरण अभियान चलाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि लंपी रोग से ग्रस्त पशुओं को बुखार, त्वचा पर गांठें और भूख में कमी जैसी समस्याएं हो रही हैं। यदि समय रहते रोकथाम नहीं की गई, तो इससे पशु पालकों को भारी नुकसान हो सकता है।