Jaunpur News:थाना सुरेरी में श्रद्धा और उल्लास से मनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

Oplus_16908288
थाना सुरेरी में श्रद्धा और उल्लास से मनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
जौनपुर। थाना सुरेरी परिसर में थानाध्यक्ष राजेश मिश्रा के नेतृत्व में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ.आर. के.पटेल, ब्लॉक प्रमुख राहुल सिंह तथा समाजसेवी विनय सिंह ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम के लिए थाना परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। भगवान श्रीकृष्ण की मनोहारी झांकी और पूजा-अर्चना के उपरांत भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
मुख्य अतिथियों ने श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेने, सामाजिक सद्भाव, प्रेम और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने का संदेश दिया। कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया।