Jaunpur News:दबंगों ने कार चढ़ा कर युवक को उतारा मौत के घाट।
Jaunpur News:दबंगों ने कार चढ़ा कर युवक को उतारा मौत के घाट।
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जलालपुर। क्षेत्र के मकरा चौराहे के पास मंगलवार की रात में मामूली विवाद को लेकर एक युवक पर दबंगों द्वारा कार चढ़ाने का मामला सामने आया है। आरोप यह भी है कि गुस्से में दबंगों द्वारा कार को कई बार आगे पीछे करके युवक के ऊपर चढ़ाई गई जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से ही गांव में तनाव का माहौल है।
बताते है कि रेहटी गांव निवासी पंकज राजभर उम्र 24 वर्ष कुछ काम से मकरा चौराहे के पास गए थे । पंकज का गांव के ही छोटू सिंह, तथा रोहित सिंह से कुछ बातों को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मामूली कहा सुनी मारपीट में बदल गई। आरोप है कि मारपीट से गुस्साए छोटू सिंह और रोहित सिंह नें पंकज के ऊपर कार चढ़ा दिया जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गये। घायल पंकज को परिजन बेहतर ईलाज के लिए वाराणसी के एक अस्पताल में ले गये लेकिन तबतक उसकी मृत्यु हो गयी। मृत्यु के बाद परिजन सुबह पंकज का शव घर लेकर आए और घर पर शव रखकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी को लेकर हंगामा करने लगे। हंगामें की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सिटी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई परंतु हंगामा शांत नहीं हुआ। कुछ ही देर में मौके पर सपा के पूर्व सांसद व केराकत के विधायक तूफानी सरोज भी पहुंच गए और परिजनों को समझा बूझकर किसी तरह हंगामा को शांत कराया। जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़ित परिजन के तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तार के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है।
मौके पर पहुंचे सपा विधायक तुफानी सरोज ने इस घटना को जघन्य अपराध बताया है। सरकार को घेरते हुए उन्होंने बटोगे तो कटोगे के नारे पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार सही कहती है बटोगे तो कटोगे यदि दलित बैकवट इसी तरह से बटता रहा और भ्रमित होकर बीजेपी की सरकार बनाता रहा तो ऐसे ही लोग कुचल-कुचल के मारे जाएंगे। हालांकि पुलिस आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की दवा कर रही है।