Jaunpur News:दरोगा जी की मनमानी: शिकायत निस्तारण में लापरवाही का खुलासा
दरोगा जी की मनमानी: शिकायत निस्तारण में लापरवाही का खुलासा
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता बेटी की बरामदगी के लिए परेशान पिता ने पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन थाने में लगातार चक्कर काटने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर पिता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके निस्तारण का जिम्मा दरोगा अनिल तिवारी को दिया गया।
आरोप है कि दरोगा तिवारी ने मामले की गंभीरता को नजरअंदाज करते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर गलत जानकारी देकर उच्चाधिकारियों को गुमराह किया। उन्होंने आरोपियों के सही पते की बजाय 7 किलोमीटर दूर दूसरे गांव का पता दर्ज कर दिया।
पीड़ित पिता का कहना है कि दरोगा ने जानबूझकर आरोपियों को बचाने के लिए ऐसा किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 8 दिसंबर को एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू की है, लेकिन शिकायतकर्ता का सवाल है कि इस तरह की लापरवाही के बीच उसे न्याय कैसे मिलेगा।
पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह