Jaunpur News:दर्जनभर बाइक सवार बदमाशो ने एक परिवार पर बोला हमला,क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत चार को पीटा हालत गंभीर,
दर्जनभर बाइक सवार बदमाशो ने एक परिवार पर बोला हमला,क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत चार को पीटा हालत गंभीर,
घरों में जमकर की तोड़फोड़ की हवाई फायरिंग,सरायख्वाजा के डाल्हनपुर मे हुई घटना
रिपोर्ट–मोहम्मद अरसद
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के डाल्हनपुर गांव में दर्जनभर बाइक सवार दबंग पहुंचे ,वहा परिवार के ऊपर धारदार हथियार हॉकी डंडे से हमला बोलकर पिटाई कर दिए ।जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए ।घायलो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई ।
जानकारी के अनुसार डाल्हनपुर गांव निवासी रामजीत सोनकर का घर जौनपुर शाहगंज मार्ग के किनारे है। सोमवार के दोपहर करीब पौने दो बजे एक दर्जन मोटर साइकिल सवार युवक पहुंचे । सबके हाथ में डंडा राड व धारदार हथियार थे। इस दौरान रामजीत सोनकर के घर पहुंचे उनके छोटे बेटे आकाश को पूछा, वहा मौजूद जासोपुर गांव निवासी महेन्द्र यादव का 23 वर्षीय पुत्र लल्लू यादव बच्चों को कोचिंग पढा रहा था उसे पीटना शुरू कर दिए। वही मौजूद 50 वर्षीय रामजीत सोनकर को बुरी तरह पीट दिए, कई जगह गंभीर चोटे आयी हैं।
बचाव के लिए पहुंचा क्षेत्र पंचायत सदस्य 25 वर्षीय सोनू सोनकर ने आरोपी युवको के बाइक की चाबी निकाल लिया। जिससे गुस्साए बदमाशों ने उसके सर पर पैर में धारदार हथियार से हमला कर दिया और इस दौरान 23 वर्षीय पत्नी आरती को भी पीट कर घायल कर दिया। दबंगों ने घरों में जमकर तोड़फोड़ की । आरोप है भीड़ जुटता देख बदमाशो ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। फायरिंग होते ही सभी भीड़ भाग खड़ी हुई। सभी आरोपी बाइक पर सवार होकर भाग निकले। सूचना लगते ही पूर्वाचल चौकी प्रभारी संतोष कुमार यादव मय फोर्स साथ बदमाशों का पीछा किया , दो आरोपियो को सिद्धिकपुर चौराहा तक घेर कर पकड़ लिया। इसके बाद अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गए। उधर सूचना लगते ही थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए।मामले की जानकारी लिया।उधर घायलों को दो एंबुलेंस से जिलाअस्पताल ले गए, उपचार के लिए भर्ती कराया। जानकारी पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भाजपा नेता सुनील कुमार यादव मम्मन पहुंच गए। पुलिस से उचित कार्रवाई का जोर दिया। इस मौके पर भारी भीड़ जुट गई ।लोगों ने आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग किया। चौकी प्रभारी पूर्वांचल संतोष कुमार यादव ने कहा कि गोली नहीं चली है। मारपीट की घटना हुई है आरोपियों को चिन्हित किया गया। शीघ्र पकड़ा जाएगा।