Jaunpur News:दुर्गा पूजा पंडाल में बच्चियों ने किया डांडिया नृत्य

Jaunpur News:दुर्गा पूजा पंडाल में बच्चियों ने किया डांडिया नृत्य
विक्की कुमार गुप्ता
मुंगराबादशाहपुर। नवरात्र के सातवें दिन शनिवार रात मुंगरा बादशाहपुर कस्बे में स्थित मां वैष्णवी देवी दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में मोहल्ले के नन्हे मुन्ने बच्चियों द्वारा डांडिया नृत्य कर पूजन अर्चन किया गया। पारंपरिक वेशभूषा में सर्च कर पहुंची बच्चियों ने देवी गीत व भजन भी प्रस्तुत किया। महिलाएं व बच्चियों ने एक साथ जुट कर मां दुर्गा का विधिवत श्रृंगार कर पूजन अर्चन किया।
मुख्य अतिथि भरत मिलाप रोशनी कमेटी मेला महासमिति के अध्यक्ष आलोक गुप्ता पिंटू ने डांडिया नृत्य में भाग लिए बच्चियों को सम्मानित किया। बच्चियों ने भक्ति गीत पर आधारित संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
और अंत में भक्तों को प्रसाद विकृत किया गया।डांडिया नृत्य में रागिनी यादव, रिमझिम सिंह, पंछी सिंह ,साक्षी, श्वेतांजलि गुप्ता, प्राजंलि गुप्ता, सृष्टि ,तृषा, तनु ,मानसी ,रिशु, मुस्कान व चांदनी आदि ने नित्य प्रस्तुत किया।