Jaunpur News:पॉक्सो एक्ट के आरोपी को इमिलिया घाट पुल के पास से रामपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

पॉक्सो एक्ट का आरोपी इमिलिया घाट पुल के पास से गिरफ्तार
रामपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में था वांछित
रामपुर (जौनपुर)। थाना रामपुर पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज एक संगीन मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई बृहस्पतिवार सुबह इमिलिया घाट पुल के पास की, जहां आरोपी मौजूद था।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रामपुर देवानन्द रजक के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
यह है मामला
थाना रामपुर में दर्ज मु.अ.सं. 142/25 में आरोपी नफीस अहमद पुत्र मैनुद्दीन उर्फ बेदे, निवासी ग्राम भाउपुर (शेखपुर), थाना नेवढ़िया, जनपद जौनपुर के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 352, 351(2), 333, 70(2) तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 5/6 व आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।
बरामदगी
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक Realme Narzo मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसकी जांच की जा रही है।
गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी व कर्मी
- देवानन्द रजक, प्रभारी निरीक्षक
- उपनिरीक्षक महंगू यादव
- हेड कांस्टेबल महेन्द्र यादव
- कांस्टेबल सोनू यादव
- कांस्टेबल दीपक कुमार
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को आवश्यक विधिक कार्रवाई के उपरांत न्यायालय भेजा गया है।
पुलिस की इस कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है।