देशी शराब दुकान में चोरी के मामले में बरसठी पुलिस ने दो आरोपितों को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट-निशांत सिंह
बरसठी (जौनपुर)। स्थानीय थाना पुलिस ने देशी शराब व बियर की दुकान में चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक वांछित अभियुक्त और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी सोमवार को आदमपुर तिराहे के पास मुखबिर की सूचना पर की गई।
प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने निगोह निवासी कल्पनाथ यादव और एक नाबालिग को पकड़ा। इनके कब्जे से चोरी की गई नकदी ₹1500 बरामद हुई है।
उल्लेखनीय है कि बीते 18/19 मई की रात निगोह स्थित देशी शराब व बियर की दुकान में चोरी की वारदात हुई थी, जिसमें मु.अ.सं. 80/2025, धारा 305(ए), 317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के साथ उपनिरीक्षक अजय कुमार तिवारी, हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव, कांस्टेबल वकील चौहान, संदीप कुमार पटेल एवं शेरबहादुर यादव शामिल रहे।
पुलिस ने दोनों आरोपितों को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया है।

