Jaunpur News:द मर्सी क्लब ने मेधावी छात्र को किया सम्मानित
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — कस्बा स्थित द मर्सी क्लब कार्यालय पर एक कार्यक्रम आयोजित करके क्षेत्र के मेधावी छात्र अर्पित कुमार यादव को आई आई टी मेंस में 95 प्रतिशत अंक तथा ग्राम पंचायत अधिकारी से पदोन्नत हुए प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत बनाए जाने पर स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि यह क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि अर्पित ने आई आई टी मेंस 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया तथा पदोन्नत हुए अमित सिंह के संबन्ध में कहा कि ये एक सरल और सहज व्यक्ति है इनके पदोन्नति से यकीनन विकास खण्ड जलालपुर को लाभ होगा और कहा कि कार्यक्रम आयोजक एजाज अहमद की ये बेहतरीन क्वालिटी है क्षेत्र के प्रतिभावान लोगों को चिह्नित करके सम्मानित करने का काम करते है क्लब के लोग बधाई के पात्र है इसी क्रम में एजाज अहमद ने कहा कि अर्पित द्वारा क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है ऐसे लोगों को सम्मानित करना क्लब की प्राथमिकता है क्लब के प्रांतीय सदस्य रतन लाल मौर्या ने कहा कि क्लब हमेशा ही सामाजिक कार्य में अग्रसर रहती है इसी क्रम में क्षेत्र में पदोन्नति हुए अमित सिंह तथा क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए अर्पित को सम्मानित किया जा रहा है इसमें कोई दो राय नहीं इनके विकास से क्षेत्र का विकास सम्भव है उक्त अवसर पर वरिष्ठ ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल कुमार यादवसफाई कर्मी संघ के ब्लाक अध्यक्ष राज बहादुर यादव, अब्दुल सलाम, आशीष सिंह, सुभाष यादव, गंगाटेंद्र, पूर्व प्रधान संकठा गुप्ता, मीरू अहमद, मुँगना देवी, सरिता देवी,
भुल्लन भारती, हरीश सरोज, प्रबहादुर, वन्दना, प्रदीप, ऊषा देवी, सरोजा देवी, रुचि आदि लोग रहे।
