धर्म परिवर्तन के प्रयास में लिप्त अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने किया जीसस जूनियर हाईस्कूल दमोदरा से बरामदगी
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना रामपुर पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास में लिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से धर्म प्रचार की सामग्री भी बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार, थाना रामपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 160/2025, धारा 191(2), 115(2), 352, 351(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), धारा 3(2)(va) एससी/एसटी एक्ट तथा धारा 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत अभियुक्त अशोक पटेल पुत्र हरीराम पटेल निवासी ग्राम दमोदरा थाना रामपुर जनपद जौनपुर को आज दिनांक 29 सितंबर 2025 को प्रातः 7:10 बजे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम ने आरोपी को जीसस जूनियर हाईस्कूल दमोदरा से गिरफ्तार किया, जहां धर्मांतरण गतिविधियों की सूचना विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई थी। मौके से पुलिस ने 4 बाइबिल पुस्तकें, एक लकड़ी का क्रॉस चिन्ह और ईसा मसीह की एक तस्वीर बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनिल कुमार गौतम की लिखित शिकायत पर उक्त मामला पंजीकृत किया गया था, जिसमें आरोपी अशोक पटेल सहित चार अज्ञात व्यक्तियों को नामजद किया गया। पुलिस द्वारा मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही के उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी: उप निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक राजपति पाल, हेड कांस्टेबल प्रदीप यादव, थाना रामपुर।
रामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि धर्मांतरण की सूचना मिलते ही उच्च अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए अन्य आरोपियों की तलाश भी तेजी से जारी है।
