Jaunpur News:नगर कोतवाली के नए प्रभारी बीएन सिंह ने संभाला कार्यभार

सख़्त तेवर के साथ कहा — अब अपराध और भ्रष्टाचार नहीं चलेगा
जनता को मिलेगा सम्मान और न्याय, दलालों की नहीं होगी कोई जगह
जौनपुर।
नगर कोतवाली के नव नियुक्त प्रभारी निरीक्षक बीएन सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही अपने तेवर स्पष्ट कर दिए हैं। उन्होंने कोतवाली परिसर में आयोजित परिचयात्मक बैठक में अधीनस्थ सभी उप निरीक्षकों, आरक्षियों, दीवानों, मुंशी, महिला उप निरीक्षकों व महिला कांस्टेबलों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि “किसी भी प्रकार की शिकायत मेरे पास नहीं आनी चाहिए। यदि कोई अनियमितता पाई गई तो सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”
प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि नगर कोतवाली क्षेत्र के चिन्हित गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटरों पर दोबारा शिकंजा कसने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। बीटवार समीक्षा की जा रही है ताकि हर क्षेत्र में कानून का राज स्थापित हो सके।
उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि कोतवाली में आने वाले फरियादियों के साथ विनम्र और संवेदनशील व्यवहार किया जाए। वरिष्ठ नागरिकों को विशेष प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा, “यह कोतवाली आम जनता के लिए है, न कि दलालों या बिचौलियों के लिए। अब कोई भी व्यक्ति सीधे पुलिस से अपनी बात कह सकेगा और न्याय पाएगा।”
कोतवाली परिसर होगा सुरक्षित और भरोसेमंद
बीएन सिंह ने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य कोतवाली परिसर को ऐसा बनाना है जहाँ आम जनता खुद को सुरक्षित और सम्मानित महसूस करे। उन्होंने स्पष्ट किया कि लापरवाह, भ्रष्ट अथवा जनविरोधी आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ज्ञात हो कि बीएन सिंह इससे पहले ज़फराबाद थाना प्रभारी के रूप में कार्यरत थे, जहाँ उन्होंने अपनी सख्ती, पारदर्शिता और निष्पक्ष कार्यशैली से एक अलग पहचान बनाई थी।
नगरवासियों में जगी नई उम्मीदें
बीएन सिंह की तैनाती को लेकर नगरवासियों में सकारात्मक उत्साह देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों का मानना है कि शहर में कानून-व्यवस्था पहले से अधिक सुदृढ़ होगी। यातायात जाम और अवैध अतिक्रमण जैसे मुद्दों से जल्द राहत मिलने की उम्मीद है।
पूर्व नगर कोतवाल मिथिलेश मिश्र को उनकी सेवा अवधि और कार्यकुशलता को ध्यान में रखते हुए यूपी डायल 112 का प्रभारी नियुक्त किया गया है।