Jaunpur News:नगर पंचायत अध्यक्ष रामपुर के खिलाफ न्यायालय में परिवार वाद दर्ज

Jaunpur News:नगर पंचायत अध्यक्ष रामपुर के खिलाफ न्यायालय में परिवार वाद दर्ज
रिपोर्ट-निशांत सिंह
जौनपुर जिले के नगर पंचायत रामपुर अध्यक्ष विनोद कुमार जायसवाल के खिलाफ प्रभात तिवारी ने न्यायालय में 156(3) परिवार वाद दाखिल किया जिसमें आरोप लगाया कि नगर पंचायत चुनाव में विनोद कुमार पुत्र मोहनलाल ने शपथ पत्र में जानबूझकर साजिश करके धोखा देते हुए अपने शपथ पत्र में सरकारी बकाया बिजली बिल को नील दिखाए जबकि विनोद कुमार का विद्युत बिल 25292 रुपया बकाया रहा, शपथ पत्र प्रारूप 7 मैं जानबूझकर विनोद कुमार अपनी उम्र 45 वर्ष दिखाए हैं जबकि विनोद कुमार श्री राम जानकी दिनकर इंटर कॉलेज जमालपुर जौनपुर से हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण किए हैं जिसमें हाई स्कूल के प्रमाण पत्र में उनकी उम्र 51 वर्ष है, उन्होंने अपने भूमि में भी कमी दिखाई है जिसमें उन्होंने अपने नाम से दो बीघा वह पत्नी के नाम से 7.5 बिस्सा जमीन दिखाया है जबकि विनोद के नाम से धनुहा, मालपुर ,मई में कुल मिलाकर 5 बीघा से अधिक जमीन दर्ज है,
इसी को लेकर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंचम जौनपुर के यहां परिवार दर्ज हुआ,इस सम्बंध में नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार जायसवाल ने कहा कि शपथपत्र में कुछ गलत नहीं दिखाया है जो सही है वही दिखाया है सभी कागजात सही है।