Jaunpur News:नवीनपर्ती की जमीन को रात में कब्जा कराने का वीडियो वायरल,लेखपाल कार्य रोकने से कर रहा हीलाहवाली

- नवीनपर्ती की जमीन को रात में कब्जा कराने का वीडियो वायरल,लेखपाल कार्य रोकने से कर रहा हीलाहवाली
रिपोर्ट-निशांत सिंह
जौनपुर बरसठी : स्थानीय थाना क्षेत्र के घनापुर गांव में नवीनपरती आराजी नंबर 453घ की जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। जिसकी सूचना गांव के विमलेश पटेल द्वारा लिखित शिकायत की जा चुकी है, जिसपर लेखपाल अजय वर्मा द्वारा रिपोर्ट स्पष्ट रूप से दिया गया है कि आराजी नंबर 453घ जो कि नवीनपर्ती की जमीन है और मौके पर खाली है इसपर कोई भी नवनिर्माण कार्य नहीं करेगा उसके बावजूद लोचन, बेचन पुत्र गण राजबली पटेल द्वारा देर रात नया न्यू डाल कर दिवाल खड़ा किया जा रहा है।
जब की लेखपाल द्वारा बताया जा रहा है कि पुरानी ही न्यू पर दिवाल बनाया जा रहा जिसका नया न्यू का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसकी सूचना लेखपाल अजय वर्मा और डायल 112 नंबर पुलिस को दी गई जिसमे लेखपाल द्वारा कहा जा रहा की मौके पर जमीन पे कोई नवनिर्माण कार्य नहीं चल रहा जब की उसी जमीन को वह खाली बता रहे जिसपे वीडियो में कब्जा किया जा रहा है। दूसरी तरफ डायल 112 पुलिस मुकदर्शक बनी हुई है मौके पर तीन बार जाने के बावजूद भू माफियाओं में कोई भय नहीं है और वह लगातार जमीन को जल्दी कब्जा करने के लिए देर शाम अंधेरा होने के बाद भी कार्य कर रहे है। दूसरी तरफ लेखपाल कार्य रोकने से अपना पल्ला झाड़ रहे। जब की योगी सरकार का शक्त आदेश है कि कोई भी सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं हो अगर ऐसा होता है और इसकी सूचना राजस्व विभाग को मिली है फिर भी कार्यवाही न हो तो उसपे ही कार्यवाही की जाएगी। ऐसे में लेखपाल शासन की मंशा पर पानी फेर रहा है।