Jaunpur News:नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार
जौनपुर।बरसठी थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, बलात्कार और अपहरण से जुड़ी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि बघनरी गांव निवासी आरोपी काजू पटेल पुत्र श्यामराज पटेल घर से फरार होने की फिराक में है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक पारसनाथ यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर आरोपी को बघनरी गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी टीम में कांस्टेबल पवित्र भूषण तिवारी, राजकुमार यादव और उमाशंकर सिंह शामिल रहे। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी देवानंद रजक ने बताया कि मामले की विवेचना जारी है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण और बयान की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

